Forest Range Officer Neelam Maurya participated in the Navratri festival of Gayatri Prajna Peeth Pihani

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  हरदोई : नवरात्र महोत्सव के शुभ अवसर पर गायत्री प्रज्ञा पीठ, पिहानी में पौधारोपण एवं मिशन शक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस महोत्सव में बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया!

प्रगति सिंह ने मातृ वंदना, जबकि रैना सिंह ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर भक्तों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया!

इस विशेष आयोजन में बन रेंज अधिकारी पिहानी नीलम मौर्या, डिप्टी रेंजर नरेंद्र कुमार वर्मा, वन दरोगा जयराम, आशीष कुमार पाल, वनरक्षक राहुल कुमार, विपिन पाल, सुधा देवी, आशीष अग्निहोत्री, सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य बिंदु सिंह, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की गरिमा बाजपेई, समीर बाजपेई, सागर पांडे एवं महिला मंडल की नीलम शर्मा, स्मृति कपूर, साधना कपूर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *