The Bhoomi Pujan for the beautification of the ancient Maa Kali temple was done under the Bandhan Yojana

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क मैलानी खीरी :  आदर्श नगर पंचायत मैलानी में प्राचीन मां काली मंदिर के सुन्द्रीयकरण का भूमि पूजन बंदन योजना के तहत अभिषेक आरएसएस के विभाग प्रचारक के द्वारा किया गया मॉ काली मंदिर मैलानी का बहुत ही प्राचीन मंदिर है जिसमे मैलानी के निवासियों की बहुत मान्यता है मंदिर के पास ही छठ पूजा होती है जिसमे मैलानी की बहुत जनता सम्मलित होती है मंदिर के सामने की रोड और मंदिर को नए तरीके से और भी सुंदर बनाने के लिए सरकार ने 97 लाख रुपये आवंटित किया आज भूमि पूजन मैलानी नगर पंचायत अध्यक्षता कीर्ति माहेश्वरी और समाज सेवी भवानी शंकर माहेश्वरी के उपस्थिति में बंदन योजना के तहत आरएसएस के विभाग प्रचारक अभिषेक  के द्वारा किया भूमि पूजन के स्थान पर अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष गुरमीत कौर,असमा बनो,हरिहर दत्त मिश्र,राजेश सिंह राठौड़,शिव गोविंद कुशवाहा सहित बहुत से मैलानी के वासी सम्मलित हुए मैलानी नगर वासियो में बहुत ही खुश हुए उनकी बहुत ही दिनों की इच्छा पूरी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *