
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क भरावन हरदोई : जंगली शिव तीर्थ मंदिर अतरौली के प्रांगण में महाशिवरात्रि पर बुधवार की रात उरई जालौन की राखी आजाद व रायबरेली के राजू रंगीला के बीच शानदार जवाबी भजन कीर्तन हुआ।दोनो कलाकारों को बराबर का दर्जा देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि सन्डीला के पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री व कमेटी प्रबन्धक राजेश अवस्थी,कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रायबरेली के राजू रंगीला व उरई की राखी आजाद के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ।
कलाकार राजू रंगीला ने सरस्वती माँ के गीत वरदायिनी ऐसा वर चाहता हूं,मिले मुझको ऐसा नजर चाहता हूं से शुरू हुई ।सवाल गीत में इक मुंडा मेरी उम्र दा के तर्ज पर ये परिवार भोले नाथ का,संस्कार भोले नाथ का ,श्रृंगार भोले नाथ का जिसकी जग में नही समानता,पर उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया।जवाब में राखी आजाद ने बन्दना गीत वो भारत देश है मेरा प्रस्तुत कर जवाब में ये दरबार भोलेनाथ का ,जिसकी मिलती न जग में समानता प्रस्तुत किया। लोंगो ने जबाब सवाल के गीतों का आनंद लिया।निर्णायक मंडल के सदस्यों ने दोनो कलाकारों को बराबर का दर्जा देकर पुरूस्कार दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता अजय सिंह आदित्य,दिनेश सिंह चौहान, प्रशान्त त्रिपाठी,गोलू त्रिपाठी,श्याम कनौजिया,रामेन्द्र मिश्र,दीपू सिंह,राहुल सिंह आदि रहे।