• December 11, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

हरदोई: विगत देर रात जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नगर पालिका हरदोई क्षेत्र के रैन बसेरों और अलाव का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने श्रीशचन्द्र बारात घर में बने रैन बसेरे और अलाव का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित कर्मचारियों को कुछ आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरे के गेट पर एक बैनर लगाने का निर्देश दिया ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो सके। इसके अलावा, बेडशीट प्रतिदिन बदलने, 15 दिसम्बर के बाद बारातघर के हाल में अतिरिक्त बिस्तर लगाने और पेयजल की उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिसर में बने रैन बसेरे में रुके हुए लोगों से बातचीत की और बीमार यात्रियों को तत्काल दवा उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने बस अड्डे पर सो रहे लोगों को रैन बसेरे में जाने की जानकारी दी और सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी और जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *