राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीयकार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्टेªट में समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी ड्रेनेज सिस्टम पर अतिक्रमण है उसे तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कहा कि सिस्टम को प्रभावित करने वाले अपने घरों के रैम्प को तोड़कर उसे इस प्रकार बनवायें, जिससे नालियां प्रभावित न हो। अगर शासन की ओर से रैंप तोड़ी गई तो इसका खर्चा संबंधित मकान मालिक से लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लखनऊ प्रदेश की राजधानी होने के नाते लोगों के लिए एक मॉडल जनपद है। उन्होंने कहा कि लखनऊ जनपद में स्थित स्मारक, पर्यटन स्थल एवं निर्माणाधीन पर्यटन स्थलों का रखरखाव बेहतर ढंग से करते हुए उन्हें आकर्षक बनाया जाए। जिससे यहां आने वाले पर्यटक आकर्षित हों और लखनऊ की छवि एक माडल राजधानी के रूप में बने। उन्हांेने कहा कि टयूबल बिल माफी योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी 31 अगस्त, 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें, जिससे उन्हें बिल माफी योजना का लाभ मिल सके। मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बेसहारा पशुओं को गोशालाओं में रखा जाए। ऐसे पशुपालक जो दूध निकालने के उपरांत पशुओं को छोड़ देते हैं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में मछली उत्पादन में बड़ी संभावनायें हैं। इसमें अधिकतम प्रयास करते हुए इच्छुक लोगों को मछली उत्पादन हेतु सरकारी योजनाओं का लाभ देते हुए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से ग्रामीण महिला किसानो पर फोकस, महिलाओ को एफपीओ में संगठित किया जाए। बैठक में मुकेश शर्मा सदस्य विधान परिषद, विधायक बिकेटी योगेश शुक्ला, सदस्य विधान परिषद महेंद्र सिंह, सदस्य विधान परिषद अवनीश सिंह, विधायक लखनऊ पूर्व ओपी श्रीवास्तव, विधायक लखनऊ पश्चिम अरमान खान, विधायक लखनऊ मध्य रविदास मेहरोत्रा, विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार आदि मौजूद रहे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































