ग्रामीणों ने की पुलिस से शिकायत
हरदोई -थानाक्षेत्र के ग्राम क्योंटी स्थित तालाब की परिधि में भवन निर्माण कार्य जारी है। ग्रामीणों ने पहले तो मौके पर पहुंचकर विरोध किया जब बन्द नही हुआ तो पुलिस से शिकायत कर सरकारी तालाब की जमीन होने का दावा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य करा रहे लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने खुद की जमीन होने का दावा किया है लेकिन कोई भी मालिकाना हक के कागज नही दिखा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि काम बंद नही हुआ तो उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे। उधर ग्राम प्रधान पति जितेन्द्र कुमार का कहना है कि जब निर्माण कार्य शुरू हुआ था तभी मौके पर पहुंचकर कार्य को रोकने के लिए बात की गई थी पर किसी ने भी ध्यान नही दिया है।
निर्माण कार्य अवैध होने की जांच कर कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के पहुंचने के बावजूद भवन निर्माण जारी है। बीडीओ प्रवीण कुमार से सम्पर्क करने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा वहीं एडीओ पंचायत अविनाश वर्मा को कॉल की गई पर उनके मोबाइल पर रिंग जाती रही रिसीव नही हुआ है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अवैध निर्माण होने की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों को पूर्व से ही कराई जा चुकी है पर कोई ध्यान नही दे रहा है।