राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
पिहानी। सरस्वती शिशु मंदिर में नाग पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसकी शुरूआत बच्चों ने श्यामपट पर नागदेवता का चित्र बनाकर उसकी पूजा-अर्चना की। इस मौके पर कुछ बच्चे कपड़ों की गुड़िया बनाकर लाए थे। जिसे पारंपरगत तरीके से बच्चों ने पीटा।
इस मौके पर वरिष्ठ आचार्य समीर बाजपेई ने कहा कि नाग पूजा के साथ-साथ हम समय पालन कर विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी अच्छा लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने नाग पंचमी पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि हम भारतीय संस्कृति एवं परम्परा के अनुयायी है। प्रधानाचार्या बिंदु सिंह ने श्रावण मास का महत्व बताते हुए नाग देवता से संबंधित कथा-कहानी सुनाई।