• August 17, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में सरल केयर फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरल केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र सिंह, हौसला फाउंडेशन से नेहा सिंह तथा खुर्ददई बाजार व्यापार मंडल से राजू शुक्ला ने मां सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की अध्यापिका रीना त्रिपाठी ने तथा वरिष्ठ रिटायर्ड शिक्षिका रमा शर्मा और रश्मि प्रधान ने आए हुए मेहमानों का मोमेंटो से स्वागत किया। कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों को खिलौने वितरित किए गए। 


वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र सिंह ने खुदाई बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित  किया। साथ ही पत्रकार आशीष सिंह को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो और साल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने गीत और कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों के अभिभावक के रूप में आई माताओं ने भी गीत सुनाए।  सरल केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष रीता सिंह ने बच्चों को सफाई से और साफ कपड़े पहन कर भेजने वाली माता को सम्मानित किया। उन्होंने माता और बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि यदि बच्चे रोज स्कूल आएंगे तथा साफ सुथरे तरीके से रहेंगे तो वह सभी प्रकार की बीमारियों से दूर रहेंगे। सरल केयर फाउंडेशन की तरफ से विद्यालय परिवार के अध्यापकों को ‘सामाजिक सेवा सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया। छोटी बच्चियों ने हाथ से बनी हुई राखियां शैलेंद्र सिंह, रीता सिंह, नेहा सिंह के साथ उपस्थित सभी शिक्षकों के कलाई में बांध दिया प्रेम सौहार्द और सुरक्षा का संदेश दिया। इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *