• August 8, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

लखनऊ।  यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार व संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरी ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की।



जिसमें डीएम ने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक गहनता के साथ भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का अध्ययन कर लें। किसी भी प्रकार की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं हैं। किसी इमर्जेंसी या कन्फ्यूजन की स्थिति में तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को संपर्क कर सकते हैं।  बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा बताया गया की रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर पुलिस विभाग द्वार हेल्पडेस्क बनाई जाएगी। जिसमे परीक्षा से संबंधित जानकारी, परीक्षा केंद्रों की जियो टैग लोकेशन आदि उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया की अभ्यर्थियों द्वारा हेल्पडेस्क पर अपना प्रवेश पत्र दिखाने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित जानकारी और केंद्र के जियो टैग लोकेशन उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया की रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों पर भी पोस्टर और पैम्फलेट के माध्यम से केंद्रों की लोकेशन उपलब्ध कराई जाए। वहीं डीएम ने परिवहन और रेलवे को निर्देश दिया की स्टेशनों और बस अड्डों पर लगे सभी सीसीटीवी चेक कर लिए जाए। खराब होने पर उनकेा बदलवाया जाए। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर एंबुलेंस की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए की उनके द्वारा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और परीक्षा केंद्रों के आस पास खान पान की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाई जाए और किसी भी प्रकार की ओवर चार्जिंग न होने पाएं। उक्त के साथ ही खाद्य सुरक्षा को निर्देश दिए की बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और परीक्षा केंद्रों के आस पास खान पान की दुकानों पर फूड चेकिंग और सैंपलिंग कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *