
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
पटना पटना में बुधवार (11 जून) रात अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो ने 3 पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी। यह घटना एसकेपुरी थाना इलाके में रात 12.30 बजे की है। दीघा की ओर से 90 किलोमीटर की रफ्तार से आ रही स्कार्पियो की टक्कर से एसआई दीपक कुमार, एएसआई अवधेश और महिला सिपाही कोमल हवा में उछल कर दूर गिर गए। बुधवार की रात को हुई इस घटना से घायल चारों को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया। जहां महिला सिपाही कोमल की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, कोमल नालंदा जिला की रहने वाली थी। एसआई और एएसआई की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि पुलिस चेकिंग कर रही है। एक स्कॉर्पियो को रोककर पूछताछ की जा रही है।इसी दौरान तेज रफ्तार दूसरी स्कॉर्पियो पुलिस वालों को टक्कर मार देती है। मुख्य बात ये है कि उस गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा था। बताया जा रहा है कि जिस स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मारी उस गाड़ी में बैठे दो व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है वहीं ड्राइवर फरार है।