राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे पर शुक्रवार को बुलडोजर गरजा। अधिकारियों की मौजूदगी में करीब 5,33,23500 कीमत की 4,4145 हेक्टेयर भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को टीमें मोहनलाल गंज, सरोजनीनगर, मलिहाबाद, बीकेटी व तहसील सदर पहुंची। जहां पर कागजों में अंकित सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा मिला। अभियान में सरोजनीनगर के तहत ग्राम कल्ली 3ः749 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। तहसील मलिहाबाद के ग्राम गोखौरा में 0.0845 हेक्टेयर और मोहनलाल गंज के ग्राम पूरनपुर में 0.0890 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। तहसील बीकेटी के ग्राम पैकरा मऊ में 0.379 हेक्टेयर, तहसील सदर के ग्राम सैथा में 0.068 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराय गया। डीएम ने बताया कि कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 5,33,23500 रुपये है।












































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































