• September 6, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोर्ई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने विकास खंड टडियावां में कई स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई कमियां मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई के आदेश दिए। वहीं उन्होंने ग्रामीण चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।


सीडीओ सौम्या गुरूरानी टडियावां के ग्राम पंचायत अलीनगर के मजरा सगरापुर में आयोजित चौपाल में शिरकत की। यहां पर उन्होंने समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने कंपोजिट विद्यालय अलीगन एवं अस्थाई गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने नाली-खडंजा का निर्माण न होने, बिजली के बिजल अधिक आने पर पीएम आवास के संबंध में शिकयत की। मौके पर विद्युत विभाग का कोई अभियंता उपस्थित नहीं था। जिस पर उन्होंने गांव में कैंप लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी पात्र व्यक्तियों को आवास की सर्वे सूची में शामिल कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। मौके पर उपस्थित पंचायत सहायक को पात्र व्यक्तियों को शौचालय निर्माण हेतु उनका रजिस्टेऊशन कराने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गांव के निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिली।  कम्पोजिट विद्यालय, सगरापुर में भी मूलभूत सुविधाओं का टोटा मिला। स्कूल में लाइब्रेरी व मीना मंच का संचालन नहीं मिला। ग्राम में नाली, खण्डजा, सम्पर्क मार्ग की मरम्मत न कराये जाने, स्कूल में मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत समुचित कार्य न कराये जाने तथा अस्थायी गौ आश्रय में समुचित व्यवस्था न पाये जाने पर रजनीश वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध आरोप पत्र जारी करने के आदेश दिए। वहीं  प्रभारी सहायक विकास अधिकारीनरेन्द्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं सुभाष चन्द्र खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विद्यालय में मिली अव्यस्थाओं के संबंध में बीईओ टडियांवा अनुज कुमार सक्सेना को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश बीएसए को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *