राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का बुलडोजर तो चर्चित है, लेकिन शाहजहांपुर के पंथी गांव में ये बुलडोजर इस बार बाबाओं की झोपड़ियों पर गरजा! जिला प्रशासन की कार्रवाई ने दशकों से रह रहे साधुओं की झोपड़ियां पल भर में तहस-नहस कर दीं! इस कदम से कई बाबा और ग्रामीण बेघर हो गए।
बाबा और ग्रामीणों का आरोप है कि चांदपुर गांव का श्मशान घाट उनके मंदिर और कुटी के पास जबरन बनाया जा रहा है, जबकि इसका कोई औचित्य नहीं है! पंथी गांव में पहले से श्मशान घाट मौजूद है, तो फिर नए अंत्येष्टि स्थल की जरूरत क्यों? ग्रामीणों का कहना है कि 25 लाख रुपये की धनराशि का गबन करने के लिए ऐसा किया जा रहा है!
बाबा चोखे लाल समेत कई साधु और ग्रामीण इसका लंबे समय से विरोध कर रहे थे। मंदिर परिसर में धरना प्रदर्शन भी हुआ, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। और आज, जब पुलिस और पीएसी बल तैनात करके बुलडोजर चलाया गया, तो बाबाओं और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा!
ग्रामीणों ने प्रशासन पर पक्षपात और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और अब कल बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर, जब तहसीलदार और जिला अधिकारी से इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन तक उठाने की जहमत नहीं की!
क्या ये न्याय है? या प्रशासन की जिद ने एक बार फिर गरीब और साधुओं के अधिकारों को रौंद डाला है? अब देखना यह है कि कल का धरना प्रशासन को झुकाने में कामयाब होता है या नहीं!











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































