राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोई। आरक्षण को लेकर बीएसपी, सपा और भीम आर्मी ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया और मोदी-योगी होश में आओ, इंकलाब जिंदाबाद और बाबा साहब अमर रहें के नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान आरक्षण हमारा अधिकार है, हम लेकर रहेंगे नारे भी गूंजे।
बीएसपी, सपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जिलाधिकारी (डीएम) और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा। जिसमें राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए आरक्षण की मांग की गई। कलेक्ट्रेट में डीएम मंगला प्रसाद सिंह और अन्य अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक लौट गए। इस दौरान सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































