राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बेनीगंज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 89 छात्राएं मौजूद रहीं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद दवाएं दीं। बच्चों ने कान में दर्द व पेट में कीड़े आदि होने की शिकायत की। जिस पर उनको दवाएं देने के साथ ही स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। डॉ रागिनी ने कहा कि स्वच्छता का हमारे स्वास्थ्य से सीधा संबंध हैं। सभी को सफाई को जीवन पद्धति का हिस्सा बनाना चाहिए। डॉ नीतू ने छात्राओं को भ्रूण हत्या एवं बेटियों मान सम्मान के बारंे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मेहंदी व चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आरती ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसम मौके पर डॉ विनीता वर्मा, रागनी, फूलचंद्र, अनामिका और अंजू त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।