
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क हरदोई : पूर्व सांसद ,पूर्व मंत्री व वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष उ प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बनवारी लाल कंछल का माधोगंज नगर आगमन पर प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल नवल माहेश्वरी के आवास रामभवन पर जोरदार स्वागत कमल माहेश्वरी, प्रदेश संगठन मंत्री उदय अग्रवाल, नगर अध्यक्ष प्रमोद जैन, महामंत्री जीतू ओमर , महामंत्री अजय गुप्ता पप्पू , पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष डा0 नीरज अध्यक्ष , पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश त्यागी, बीरेंद्र गुप्ता पप्पू,जिला महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ला सहित गणमान्य नागरिक ने स्वागत किया।सभी उपस्थित व्यापारी से व्यापार से संबंधित समस्या
पर चर्चा की एवम् पूर्ण सहयोग का वादा किया ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जिस तरह व्यापार व उद्योग की मदद कर रहे आने वाले 30 वर्षो तक भाजपा की सरकार बनेगी , जो व्यापार व देश हित में कार्य करेगा वही देश पर राज करेगा।
सभी व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को प्रेरणा स्रोत डा एस एस माहेश्वरी की पुस्तक भेंट करने पर कहा माहेश्वरी समाज का योगदान हर जगह है एवम् राममंदिर आंदोलन में माहेश्वरी समाज के गौरव कोठरी बंधुओं का योगदान वंदनीय हैl