राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज पूर्वाह्न 11.00 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से लोकभवन, लखनऊ में वर्ष 2025 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किये जाने का आयोजन किया गया। इसी कम में जनपद हरदोई में माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट, हरदोई में उ०प्र० की हाईस्कूल की टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 04 बालक एवं 06 बालिकाओं सहित कुल 10 मेधावी थे, जिसमें से जनपद हरदोई से राज्य स्तर पर तीन मेधावी विद्यार्थी कमशः आकृति पटेल-मल्लावां पब्लिक स्कूल इ०का० मल्लांवा हरदोई, श्रेया राज-मल्लावां पब्लिक स्कूल इ०का० मल्लांवा, हरदोई एवं प्रतिभा पटेल-एस०एन०पब्लिक इ०का० रूकनापुर माधौगंज, हरदोई को राज्य स्तर पर एक लाख रू० की धनराशि, 01 प्रशस्ति पत्र, 01 टैबलेट, 01 मेडल तथा जनपद स्तर पर हाईस्कूल की टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 04 बालकों एवं 03 बालिकाओं सहित कुल 07 मेधावी विद्यार्थियों को इक्कीस हजार रू० की धनराशि, 01 प्रशस्ति पत्र, 01 टैबलेट, 01 मेडल देकर सम्मानित किया गया है। जनपद स्तर पर इण्टरमीडिएट की टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 03 बालकों एवं 07 बालिकाओं सहित कुल 10 मेधावी विद्यार्थियों को इक्कीस हजार रू० की धनराशि, 01 प्रशस्ति पत्र, 01 टैबलेट, 01 मेडल देकर सम्मानित किया गया है। मेधावी विद्यार्थियों में कुल 05 विद्यालय प्रधानाचार्य क्रमशः मल्लावां पब्लिक स्कूल इ०का० मल्लांवा हरदोई, श्री रामलाल सिंह मेमो० पब्लिक स्कूल सदरपुर, हरदोई, श्री दर्शनलाल वर्मा स्मारक ३०का० ईश्वरपुर साई, हरदोई एवं श्री जानकी प्रसाद इ०का० पतसेनी कछौना, हरदोई को एक प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा एक विद्यालय-एस०एन०पब्लिक इ०का० रूकनापुर माधौगंज, हरदोई राज्य स्तर पर कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रेमातवी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष, अजित सिंह (बब्बन), जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, एवं श्रीमती सौम्या गुरूरानी, मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई की गरिमामयी उपस्थिति रही। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों द्वारा सभी मेधावी विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी तरह लगन से पढ़ाई करने और मेहनत करने, आगे बढने के लिए आशीर्वाद व उनके अभिभावकों को भी शुभकामनांए दी गई।









































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































