
अखंड पाठ के समापन के. पश्चात कन्या भोज व भंडारे का आयोजन होगा
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : छोटी काशी गोला क्षेत्र के गांव सेरपुर मे गांव के पश्चिम दुर्गा माता के पौराणिक मन्दिर पर समाज सेवी लालू मिश्र व ग्रामीणो के सहयोग से अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। सेरपुर गांव मे देवी मंदिर पर सर्व मंगल कामना हेतु श्रवण मास के चलते अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कन्या भोज के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।