
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : सवायजपुर हरदोई (राष्ट्रीय प्रस्तावना) । सवायजपुर तहसील मुख्य पर स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के टेलीफोन से अब शीध्र ही 4जी और 5जी की सेवाएं प्रारम्भ हो जाएगी। यह जानकारी टेलीफोन एक्सचेंज प्रभारी संदीप कुमार ने दी। उन्होने बताया की बीएसएनएल पूरे देश में अपनी 4जी और 5जी सेवायें आरम्भ कर रहा है इसी क्रम में सवायजपुर सहित पाली रुपापुर लोनार सहित पूरे जिले मेें मशीनो के स्थापन का कार्य चल रहा है। इस लिए सवायजपुर के बीएसएनएल टावर को भी अपग्रेड किया जा रहा है। सब कुछ सही रहा तो एक सप्ताह में सवायजपुर बीएसएनएल टावर से 4जी की सेवायें आरम्भ हो जायेंगी। इस अवसर पर दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य अमन प्रताप सिंह दीपांशु ने 4जी सेवाओं की अपनी मांग को शीघ्र अमल में लाने के लिए दूरसंचार विभाग को बधाई दी।