
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज श्री तुलसीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय नघेता रोड स्थित श्री बाबूलाल गुप्ता मोंटेसरी स्कूल मे समारोह का आयोजन बहुत ही उल्लास से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अविनाश चंद्र गुप्ता पूर्व सरकारी वकील ने गोस्वामी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व के विषय में बोलते हुये गोस्वामी जी की सभी रचनाओं के महत्व को बताते हुए उनमें दिए गए उपदेश को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया बच्चों से प्रतिदिनश्री रामचरित मानस की कम से कम एक चौपाई का पाठ करने का अनुरोध किया ताकि हम अपने संस्कृति और संस्कारों को ना भूले।इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवि श्री श्रवण मिश्रा रही जी ने अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से गोस्वामी जी के विषय में बच्चों को जानकारी दी और बच्चों से श्री राम जी के आदर्शो पर सदैव चलने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विवेक दीक्षित जी ने भी बच्चों को गोस्वामी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा रचित ग्रंथों को पढ़कर उस से ज्ञान और प्रेरणा लेने का आवाहन किया।इसके पूर्व अविनाश गुप्ता जी ने गोस्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलन किया ।समारोह मे विद्यालय के बच्चे एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।समारोह का संचालन श्रीमती इला गुप्ता ने किया।