PM Shri Kendriya Vidyalaya Management Committee meeting held under the chairmanship of District Magistrate
  • July 30, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई की प्रबंध समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय आय व व्यय के दस्तावेजों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद राशिद ने जिलाधिकारी व अन्य अतिथियों का हरित पौध देकर स्वागत किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ बैठक  की औपचारिक शुरुआत हुई। कक्षा 6 की बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिस पर संगीत वादन संगीत शिक्षक शंकर लाल ने हारमोनियम से साथ दिया। जिलाधिकारी ने नन्हे मुन्ने तबला वादक नित्यम व आकाश से परिचय लिया। जिलाधिकारी ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मलिहामऊ को रीजन में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यालय के परीक्षा परिणाम की जानकारी ली तथा विद्यालय प्रबंधन से 95 प्रतिशत से अधिक अंक वाले बच्चों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि साइंस व मानविकी में कक्षा 10 वह 12 में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की सूची उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय में वोकेशनल लैब का उद्घाटन 5 सितंबर को कर लिया जाए। विद्यालय परिसर में वाई-फाई सुविधा का सुदृढ़ीकरण किया जाए। आवश्यकतानुसार उपकरणों की खरीद की जाए। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से रिक्त पदों की जानकारी ली। प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि अर्थशास्त्र व इतिहास के पदों पर स्थाई नियुक्ति नहीं है। इसके लिए मानदेय के आधार पर शिक्षकों को रखा गया है। जिलाधिकारी ने श्रेणीवार विद्यालय में प्रवेश की जानकारी ली। उन्होंने STEM के बारे में जाना। विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि STEM के अंतर्गत बच्चे मॉडल इत्यादि का निर्माण करते हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अटल टिंकरिंग लैब को अधिक उपयोगी बनाया जाए। स्कूल को वाई-फाई से लैस किया जाए। लैब में ब्लूटूथ से चलने वाली कार का मॉडल इत्यादि तैयार कराया जाए। सड़क सुरक्षा पर प्रोजेक्ट तैयार किया जाए। जिलाधिकारी ने इसके उपरांत लर्निंग एवं आंकिक कौशल प्रशिक्षण की जानकारी ली। विद्यांजलि कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालय को फाइव स्टार श्रेणी मिलने पर प्रबंधन को बधाई दी। प्राचार्य ने विद्यांजलि के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इसके अंतर्गत लोग विद्यालय को आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं का दान करते हैं। जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन से उसकी वर्तमान जरूरत के बारे में जानकारी ली। प्रबंधन ने बताया कि यूपीएस व उसकी बैटरी, 1 केवी इनवर्टर, 5 केवीए का सोलर सिस्टम 10 अलमारी 10 टीचर टेबल की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने तत्काल इन उपकरणों की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों के टेस्ट आदि की जानकारी ली। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि बच्चों का मासिक व त्रैमासिक टेस्ट तथा अर्ध वार्षिक व वार्षिक परीक्षा करायी जाती है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बच्चों के लिए रेमेडियल क्लास व रेमेडियल टेस्ट की व्यवस्था की जाए। 5 सितंबर से बच्चों को प्रतिशत सप्ताह 2 घंटे की रिमेडियल क्लास कराई जाए। विद्यांजलि में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी आदि की रेमेडियल कक्षाएं वॉलिंटियर्स के माध्यम से चवाई जाएं। कॉलेज के प्राचार्य ने जिलाधिकारी को विद्यालय की हाल में अर्जित उपलब्धियों के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि विद्यांजलि के अंतर्गत आवश्यकताओं की एक सूची बनाकर प्रेषित की जाए। कक्षा 6 के बच्चों को पब्लिक स्पीकिंग कराई जाए ताकि उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा हो सके। उन्होंने एडोलोसेंट एजुकेशन के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में अच्छी तरह से बताया जाए। बैठक कक्ष में चाइल्डलाइन द्वारा बनाई गई गुड टच व बैड टच पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई गई। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को  यह फिल्म दिखाई जाए तथा इसके बारे में बताया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि बॉडी डिस्मॉर्फिफ़िया के कारण किसी बच्चे को हतोत्साहित न होने दें। जैसे यदि कोई बच्चा अधिक वजन का है तो लोग उसका मजाक उड़ा सकते हैं या उसे गलत तरीके से छू सकते हैं ऐसे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास पैदा करने के लिए प्रयास किए जाएं। बैठक के अंत में विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने जिलाधिकारी व अन्य सदस्यों को प्रेरक पुस्तक भेंट की। जिलाधिकारी ने भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया तथा विभिन्न प्रयोग मॉडलों को देखा। उन्होंने रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया तथा शिक्षक से रासायनिक पदार्थ, बीकर, परखनली आदि सामग्री व उपकरणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। मंच का संचालन लाइब्रेरियन आदेश ने किया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *