राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद राजनीतिक पंडित हार-जीत का विश्लेषण करने में जुटे हैं। अब कांग्रेस सांसद कार्ती चिदंबरम ने भी माना है कि बिहार में एनडीए की जीत में कई अहम फैक्टर रहे। कार्ती चिदंबरम ने बताया कि एनडीए की सोशल इंजीनयरिंग और महिला मतदाताओं को लुभाने की रणनीति कारगर रही। कार्ती चिदंबरम ने देश में वंशवादी राजनीति पर भी बात की और इसका बचाव किया। साथ ही कहा कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके इंडी गठबंधन का नेतृत्व करेगी।

कांग्रेस सांसद ने एनडीए की जीत की बताई ये वजहें
कांग्रेस सांसद कार्ती चिदंबरम ने कहा कि ‘मेरा विश्लेषण ये कहता है कि कांग्रेस पार्टी का बिहार में वोट प्रतिशत एकजुट रहा। साल 2020 के विधानसभा चुनाव का वोट प्रतिशत और 2025 के विधानसभा चुनाव का वोट प्रतिशत लगभग समान है। राजद के साथ भी ऐसा ही है। जो अंतर पैदा किया वो लोजपा रामविलास पासवान ने किया। पिछले चुनाव में लोजपा ने अकेले चुनाव लड़ा और इस चुनाव में वे एनडीए के साथ चुनाव लड़े। लोजपा को 29 सीटें दी गईं और उन्होंने 19 सीटों पर जीत दर्ज की। साथ ही 5 प्रतिशत वोट शेयर कब्जाया। इसी ने अंतर पैदा किया।’
विज्ञापन

कार्ती चिदंबरम ने कहा कि ‘एनडीए ने कई छोटी पार्टियों से भी गठबंधन किया, जो समुदाय आधारित पार्टियां हैं और इनका वोटबैंक एनडीए को मिला। साथ ही मेरे विचार से 10 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में भेजने की योजना एनडीए को महिलाओं का वोट मिला। एआईएमआईएम पार्टी भी अलग होकर चुनाव लड़ी और उसने कांग्रेस के पारंपरिक वोटबैंक में सेंध लगाई। इस तरह ये सिर्फ संतुलन की बात है, जिनके चलते ये नतीजे आए।’

वंशवादी राजनीति पर कही ये बात
कांग्रेस सांसद कार्ती चिदंबरम ने वंशवादी राजनीति पर कहा कि ‘ये सच है कि एक या दो राजनीतिक पार्टियों को छोड़ दें तो देश में हर राजनीतिक पार्टी एक परिवार पर केंद्रित है। नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, अकाली दल, शिवसेना, टीडीपी, बीजद, डीएमके और यहां तक कि कांग्रेस से टूटकर बनीं टीएमसी और एनसीपी नेतृत्व भी एक ही परिवार के पास हैं। इसी तरह कांग्रेस भी है। बदलाव होना चाहिए लेकिन राजनीतिक पार्टियां भी समाज का आईना हैं। भारतीय समाज में परिवार की मुख्य भूमिका होती है। हो सकता है कि अगले 25-30 वर्षों में समाज में बदलाव आए तो राजनीतिक पार्टियां भी बदल जाएंगी।’

तमिलनाडु चुनाव पर कार्ती चिदंबरम ने कहा कि ‘हम इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं और डीएमके तमिलनाडु में इस गठबंधन का नेतृत्व करेगी। गठबंधन मजबूत स्थिति में है। मेरा मानना है कि अगले साल होने वाले चुनाव में हमारा गठबंधन जीत दर्ज करेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *