
हरदोई : घायल व्यक्ति उज्जवल अग्निहोत्री खुशीराम बगिया के पास कार वासिंग सेण्टर पर गाड़ी धुलवाने के लिए गया था। जहां पर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के मध्य कहासुनी/विवाद हो गया। जिस दौरान अभियुक्त निखिल पंडित उपरोक्त द्वारा फायर कर उज्जवल अग्निहोत्री को घायल कर दिया गया परम प्रकाश अग्निहोत्री पुत्र स्व० सच्चिदानंद अग्निहोत्री निवासी निवासी मो० सराय थोक पश्चिमी कोतवाली शहर जनपद हरदोई द्वारा कोतवाली शहर पर तहरीर दी गयी कि अभियुक्त 1. निखिल पंडित पुत्र विनय शुक्ला उर्फ नन्हे निवासी मोहल्ला आलूथोक बाबन चुंगी कोतवाली शहर जनपद हरदोई 2. सत्यम सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम सेमरा थाना साण्डी जनपद हरदोई व दो अन्य साथियों द्वारा वादी के पुत्र के साथ मारपीट की गयी तथा अभियुक्त निखिल पंडित उपरोक्त द्वारा फायर कर वादी के पुत्र को घायल कर दिया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 83/25 धारा 109 (1)/352/3(5) बीएनएस बनाम उपरोक्त नामजद अभियुक्त पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने निखिल पंडित पुत्र विनय शुक्ला उर्फ नन्हे निवासी मोहल्ला आलूथोक बाबन चुंगी कोतवाली शहर जनपद हरदोई सत्यम सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम सेमरा थाना साण्डी जनपद हरदोई. सुधांशु पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी बाबा मन्दिर चौहान थोक कोतवाली शहर जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया है
इनके पास से एक अदद अवैध तंमचा 315 बोर एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है