राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

 बिहार के खगड़िया जिले से सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता दिलीप कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि गोली सीने में लगी है। आनन-फानन में उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बिशनपुर मोड़ के पास स्थित त्रिभुवन टोला पुलिया की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी है। फिलहाल भाजपा नेता का इलाज असपताल में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *