Sensational arrest in Lucknow! Did the son turn against his own father?"

शांति भंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा!

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  लखनऊ : थाना सुशांत गोल्फ सिटी टीम को झिल्लिला पुरवा में पिता-बेटे के बीच बढ़ते तनाव और विवाद की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि आरोपी पुत्र (उम्र 45 वर्ष) अपने 85 वर्षीय पिता के साथ अमर्यादित व्यवहार कर रहा था और शांति भंग कर रहा था। पुलिस बल ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी लगातार उत्तेजित होकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता रहा।

स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को धारा 170 बीपीएसएस के तहत गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

02- गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

  • आरोपी, निवासी झिल्लिला पुरवा, थाना सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ (उम्र- 45 वर्ष)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *