
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट आने के बाद जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. मांझी ने अपने 6 उम्मीदवारों में से दो भूमिहार जाति से आने वाले नेताओं को टिकट दिया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने मंगलवार देर शाम को अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. पार्टी की तरफ से जारी किए गए लिस्ट में बताया गया है कि इमामगंज सीट से मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ेंगी. वहीं, मांझी ने अपनी समधन ज्योति देवी को एक बार फिर से टिकट दिया है.
किसको कहां से मिला टिकट?
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की तरफ से जारी लिस्ट में बताया गया है कि जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी इमामगंज सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, मांझी की समधन ज्योति देवी बाराचट्टी, टिकारी से अनिल कुमार, अतरी से रोमित कुमार, सिंकदरा से प्रफुल्ल मांझी और कुटुम्बा से ललन राम चुनाव लड़ेंगे.