राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे पर फंसी पेंच अब ढीली होती नजर आ रही है। राजग की सीट शेयरिंग में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) और हम के प्रमुख व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की मांग को एडजस्ट करने में सबसे ज्यादा माथापच्ची मची थी। पर अब सब कुछ ठीक होता हुआ नजर आ रहा है। गुरुवार को चिराग पासवान से भारतीय जनता पार्टी के नेता व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने मुलाकात की।

चिराग पासवान को कैमरे पर लाए नित्यानंद राय
नित्यानंद राय गुरुवार को दो बार दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे। पहली बार उनकी चिराग पासवान से मुलाकात नहीं हो सकी। तब वह चिराग की मां से मिलकर लौट गए, लेकिन दूसरी बार नित्यानंद राय की चिराग पासवान से मुलाकत हुई। मुलाकात के बाद दोनों नेता मीडिया के सामने भी आए। इस दौरान दोनों के चेहरे का हाव-भाव बता रहा था कि राजग में अब सबकुछ ठीक है। दरअसल गुरुवार को सीट बंटवारे को लेकर नाराज नजर आ रहे चिराग पासवान को नित्यानंद राय कैमरे पर लेकर आए। इस दौरान चिराग के सामने ही नित्यानंद राय ने कहा कि हमारे चेहरे की मुस्कुराहट ही सब कुछ बता रही है। नित्यानंद राय जब मीडिया से यह बोल रहे थे, तब पास में खड़े चिराग पासवान भी मुस्कुरा रहे थे। इस दौरान राय ने यह भी कहा कि सब कुछ ‘सकारात्मक’ है। समय आने पर चिराग जी आपको खुद सबकुछ बता देंगे। चिराग से मुलाकात के बाद राय ने बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से उनके आवास पर मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि नित्यानंद राय ने प्रधान को चिराग के साथ अपनी मुलाकात के बारे में जानकारी दी। इधर सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है कि उसके अनुसार अब राजग में सीट बंटवारे को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। संभावना है कि उम्मीदवारों की पहली सूची एनडीए के सभी घटक दल साझा तौर पर जारी करें। आगामी 13 अक्तूबर को राजग की पहली सूची आ सकती है। जेडीयू ने बीजेपी को अन्य सहयोगी दलों से बातचीत के लिए अधिकृत किया है। इस बीच, भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के चयन के लिए राज्य स्तर पर प्रक्रिया पूरी कर ली है। बताया जाता है कि 11 अक्टूबर को दिल्ली में भाजपा के बिहार कोर ग्रुप की बैठक हो सकती है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 अक्टूबर को दिल्ली में संभावित है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। इसके बाद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *