अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सिंगरामऊ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह

मुंबई। “नवी मुंबई से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा — अब संघर्ष भक्तों और कमबख्तों के बीच है। उन्होंने समाज को एकजुट होने, स्वाभिमान बचाने और देशहित में ठोस निर्णयों के साथ खड़े रहने का आह्वान किया।”

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सिंगरामऊ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने नवी मुंबई से जारी अपने संदेश में कहा कि —

“दिल्ली की घटना बहुत ही दुखद है। अब लड़ाई भक्तों और कमबख्तों के बीच की है — यह लड़ाई सम्मान और स्वाभिमान बचाने की है।”

कुंवर हरिवंश सिंह ने समाज को एकजुट होने का संदेश देते हुए कहा —

“एक दिन सब जीत कर मृत्यु से हार जाना है, इसलिए ऐसे कर्म करने चाहिए जो हमें ईश्वर के करीब रखें। क्षत्रियों को अब जागना होगा। उठना-बैठना किसी के भी साथ हो सकता है, लेकिन उछलना केवल अपने दम पर होना चाहिए।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि राजपूताना संगठन एक मंच पर लाने का प्रयास जारी है, और इसका परिणाम समाज तय करेगा।

“गलतियाँ सुधारी जा सकती हैं, लेकिन गलतफहमियों का इलाज जरूरी है। देश मजबूत बने, हम सरकार के ठोस निर्णयों के साथ खड़े हैं।”

संगठन के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री टी.पी. सिंह ने बताया कि कुंवर हरिवंश सिंह 28, 29 और 30 नवंबर को नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे संगठनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे और समाज में फैले मनभेदों को दूर करने की पहल करेंगे।

कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा —

“समय कम है और इम्तिहान बहुत सारे हैं। युद्ध में योद्धा लड़ते हैं, कायर नहीं। क्षत्रियों के बिखरे मोतियों को एकता की माला में पिरोने का कार्य चल रहा है।”

उन्होंने कहा कि इतिहास, देवी-देवताओं और धर्मग्रंथों के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

“13% क्षत्रिय समाज जागरूक है। जब तक शरीर में एक बूंद रक्त है, तब तक संगठन और समाज हित के लिए लड़ता रहूंगा।”

कुंवर हरिवंश सिंह ने अपने संदेश का समापन इन शब्दों से किया —

“इज्जत और लठ संभालकर रखिए। जो जिसके लायक हो, देते रहिए। क्योंकि लड़ाई अब भक्तों और कमबख्तों के बीच की है।”

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ। ताज़ा खबरों, सुरक्षा अपडेट्स और अंतरराष्ट्रीय विश्लेषण के लिए हमारे साथ बने रहें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *