उज्जैन  : महाकाल मंदिर में अब 24 घंटे लड्डू प्रसाद की सुविधा मिलेगी, श्रद्धालुओं के लिए यह बड़ी सौगात दी गई है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लड्डू प्रसाद वितरण को अब 24 घंटे उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

इस नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालु किसी भी समय महाकाल भगवान का विशेष लड्डू भोग प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। यह काउंटर श्री हरसिद्धि मंदिर के पास स्थित पद्मभूषण पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास के बाहर शुरू किया गया है, जहां बेसन और रागी से बने महाकाल लड्डू प्रसाद की सतत उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

समिति ने प्रसाद काउंटर को 24×7 संचालित करने का निर्णय लिया

मंदिर समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने बताया कि अब तक प्रसाद काउंटर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक ही खुले रहते थे। रात्रि में दर्शन के लिए आने वाले कई भक्त समय की कमी के कारण प्रसाद प्राप्त नहीं कर पाते थे। इसी समस्या को देखते हुए समिति ने प्रसाद काउंटर को 24×7 संचालित करने का निर्णय लिया है।

देर रात महाकाल दर्शन के लिए पहुंचने वाले भक्तों को होगा फायदा

नई व्यवस्था से विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी जो देर रात महाकाल दर्शन के लिए पहुंचते हैं। अक्सर त्योहारी समय या विशेष आयोजनों के दौरान मंदिर परिसर में देर रात तक भारी भीड़ रहती है, ऐसे में यह सुविधा भक्तों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी।

मंदिर प्रबंधन का कहना है कि भक्तों की आस्था सर्वोपरि है और इसी उद्देश्य से सेवाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है। 24 घंटे प्रसाद उपलब्ध रहने से अब हर भक्त बिना किसी समय सीमा के महाकाल का लड्डू भोग प्रसाद प्राप्त कर सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *