राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्तीपुर के दुधपुरा पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने बड़ी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान इंटरनेट की तुलना चाय से की. साथ ही कहा कि ये हमारी सरकार है जिसने घर-घर तक इंटरनेट पहुंचाया. इतना ही नहीं इसे सस्ता कर दिया गया.
इंटरनेट सस्ता होने का फायदा नौजवानों को
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि बाकी के दूसरे देशों में एक जीबी डेटा सौ-डेढ़ सौ रुपए में आता है. लेकिन इस चाय वाले ने एक जीबी डेटा को एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होने दिया. इंटरनेट सस्ता होने का फायदा नौजवानों ने सबसे ज्यादा उठाया. आज नौजवान वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं. इस तरह से पीएम मोदी ने मौजूदा सरकार की जमकर सराहना की.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज
इसके साथ ही मंच से पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज भी कसा. दरअसल, प्रधानमंत्री ने लोगों से मोबाइल की लाइट जलाने के लिये कहा. जिसके बाद सभी लोगों ने अपने मोबाईल की फ्लैश लाइट जलाई. उसके बाद पीएम मोदी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा, ‘इतनी रोशनी में भी आप लोगों को लालटेन की जरूरत है क्या?’ पूरा देश देख रहा है, लोगों को लालटेन नहीं चाहिए.




















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































