
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क औरैया। उत्तर प्रदेश पुलिस में एक बार फिर अनुशासनहीनता की तस्वीर सामने आई है। औरैया जिले के अछल्दा थाने की एक महिला पुलिसकर्मी का सोशल मीडिया पर रील बनाते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वर्दी में थाने परिसर के अंदर अलग-अलग पोज में नजर आ रही है। एक वीडियो 28 सेकेंड का है जो थाने का अंदर का है और दूसरा 21 सेकेंड का है जो पुलिस मुख्यालय की मीटिंग हॉल का है। बैक ग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है। थाने में जो रील बनाई है उसमें गोद में एक छोटे बच्चे को लेकर प्यार करती नजर आ रही हैं। वहीं बैक ग्राउंड में फिल्म जोश का श्हाय मेरा दिल चुरा के ले गयाश् गाने का म्यूजिक बज रहा है। दूसरी रील में रील बनाने को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने पहले ही वर्दी में सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर सख्त हिदायतें दी हैं। विभागीय निर्देशों में स्पष्ट किया गया था।थाने के अंदर शूट किए वीडियो वायरल वीडियो में महिला सिपाही न केवल वर्दी में दिखाई दे रही हैं, बल्कि थाने के भीतर ही अलग-अलग एंगल से शूट किए गए रील्स में वह म्यूजिक और डायलॉग पर लिप-सिंक करती भी नजर आ रही हैं। इन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। बता दें कि महिला सिपाही लंबे समय से इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट कर रही हैं। उनका पॉली भरद्वाज ऑफिसियल नाम से अकाउंट बना हुआ है। इतना ही नहीं उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख 50 हजार फॉलोअर्स भी हैं। वह सेलिब्रिटी स्टाइल में वीडियो पोस्ट करती हैं। उनके कई वीडियो में लाखों में विव्यूज आते हैं।