समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला। कहा कि SIR का उद्देश्य युवाओं को नौकरी मांगने से रोकना है। बेरोजगारी बढ़ रही है और सरकार इसे छिपाने के लिए शांति व्यवस्था का हवाला दे रही है। अखिलेश ने कहा — “SIR खत्म होते ही पंचायत चुनाव होंगे।”

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार की “SIR नीति” (Special Investigation/Restriction या Section of Internal Restriction) का असली मकसद युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी के मुद्दे से भटकाना है।

अखिलेश ने कहा —

 “ये कहते हैं कि जीरो पॉवर्टी कर दी। कहां हुई जीरो पॉवर्टी? बेरोजगारी तो दिन-ब-दिन बढ़ रही है। अब SIR इसलिए हो रही है, ताकि नौजवान नौकरी न मांगने लगे। राजनीतिक कार्यकर्ता रोजगार की बात न करें, इसलिए SIR किया गया।”

उन्होंने आगे कहा —

 “जैसे ही SIR खत्म होगी, पंचायत चुनाव कराए दिए जाएंगे। उसके बाद फिर कोई नया चुनाव आ जाएगा। सरकार मुद्दों से ध्यान हटाने में माहिर है।”

अखिलेश यादव ने राज्य में बढ़ती महंगाई, भर्ती घोटालों और पेपर लीक की घटनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि प्रदेश की युवा पीढ़ी “सरकारी वादों की बंधक बन चुकी है”।

सपा प्रमुख ने मांग की कि सरकार बेरोजगारी दर पर श्वेतपत्र जारी करे और युवाओं को ठोस रोजगार नीति दे।

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *