An illegal hookah bar was running under the guise of "D Loaded Cafe" in Kaiserbagh, Lucknow, police raided it!

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  लखनऊ : डायना होम बिल्डिंग में चल रहे “डी लोडेड कैफे” का असली चेहरा सामने आया, जब पुलिस ने वहां दबिश देकर 11 अदद हुक्का पाइप और फ्लेवर के साथ एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां अवैध हुक्का बार संचालित हो रहा है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक रऊफ पुत्र मो. इसराइल को मौके से दबोच लिया गया।

संचालक-स्वामी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
पूरे मामले में दिलचस्प बात यह रही कि हुक्का बार का असली मालिक मो. फरहान और उसका साथी तारिक छापेमारी के वक्त मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उन पर भी केस दर्ज कर लिया है और ताबड़तोड़ छापे मारने की तैयारी में है। थाना कैसरबाग पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद हुक्का फ्लेवर और अन्य सामान जब्त कर लिया है और अब पूरे नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है। कैफे की आड़ में चल रहे इस धुएँधार धंधे ने शहर की हवा में सनसनी घोल दी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *