
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क औरैया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव जागूपुर निवासी तीन युवकों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो कि सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ और जिसे देखकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला।लोगों ने इस संबंध में एक शिकायती पत्र कोतवाली बिधूना में लिखित रूप से दिया जिसमें गांव के तीन युवकों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया गया है इससे पहले भी यह लोग धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुके हैं इस पूरे मामले को लेकर हिंदू समाज में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।बिधूना कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।