राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा : यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 15 पहुंच गई है। मंगलवार को नोएडा में एक साथ 8 नए केस मिले। अब सिर्फ नोएडा में कोरोना के कुल 9 पॉजिटिव पेशेंट हो गए हैं। इससे पहले गाजियाबाद में कोरोना के 4 मरीज मिले थे। दो केस अन्य जिलों में मिले थे। नोएडा के सीएमओ नरेंद्र कुमार ने बताया कोरोना के नए मरीजों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। सेक्टर-119 निवासी 43 साल का एक मरीज 21 मई को चेन्नई से आया है। अन्य सभी मरीज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही थे। इनकी उम्र 24 से 71 साल के बीच है। सीएम योगी ने 22 मई को कोविड-19 के नए सब वेरिएंट श्रछ.1 के बढ़ते मामलों के बीच हाईलेवल बैठक की थी। उन्होंने यूपी में कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की थी। सीएम ने कहा था कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर चिंता जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए सावधानी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। गाजियाबाद के बृज विहार की 18 वर्षीय युवती को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। जांच में कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली थी। वहीं, वसुंधरा में रहने वाले एक दंपती 13 मई को बेंगलुरु से लौटे थे, दोनों को खांसी और बुखार की शिकायत थी। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि वैशाली की 37 वर्षीय महिला को भी चार-पांच दिन से खांसी-जुकाम था। डॉक्टर की सलाह पर कराई गई जांच में वह भी कोविड पॉजिटिव पाई गई, जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *