
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन हाल ही में सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। उनका भंयकर रोड एक्सीडेंट हुआ था हालांकि गनीमत रही कि वो सही सलामत हैं। अस्पताल में उनकी कई सर्जरी हुईं। अब उनकी हालत पहले से कहीं बेहतर है। अब वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर स्टोरी पोस्ट की है जिसमें वो स्टाफ के साथ शतरंज खेलते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, रिकवरी मोड ऑन। आपके आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। उनका एक वीडियो भी छाया हुआ है जिसमें वो इस हालत में भी सुर लगाते नजर आ रहे हैं। उन्हें ठीक होता देख फैंस भी बेहद खुश हैं। बता दें कि पवनदीप का 5 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास कार एक्सीडेंट हुआ था। उनकी कार सड़क पर खड़े कैंटर ट्रक से भिड़ गई थी। हादसे में पवनदीप के अलावा दो अन्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।