Police arrested two accused of assault and abuse
  • August 9, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : थाना कासिमपुर पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना कासिमपुर क्षेत्र के ग्राम कोडरा निवासी राजू पुत्र रामभजन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि ग्राम कोडरा के ही आसिफ उर्फ आशिक पुत्र आबिद अली और फुरकान पुत्र सुलेमान सहित चार लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उससे मारपीट की और घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए नामजद अभियुक्त आसिफ उर्फ आशिक और फुरकान को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अखिल कुमार, उपनिरीक्षक विकास कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *