Villagers surrounded the sugarcane field suspecting miscreants, but miscreants were not found
  • August 20, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अज़ान खीरी : हैदराबाद थाना क्षेत्र की अजान चौकी क्षेत्र के ग्राम मूड़ा जवाहर में बुधवार दोपहर 12:15 बजे बदमाशों के शक में ग्रामीणों ने गन्ने के खेत को घेर लिया। ग्रामीणों को शक था कि तीन बदमाश नकाब लगाए और हाथों में गड़ासा लिए हुए खेत में छिपे हैं। जानकारी के मुताबिक, ग्राम मुंडा जवाहर निवासी हीरालाल अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव के पूर्व टंकी के पास ले गए थे। तभी उनको तीन बदमाश नकाब लगाए हाथों में गड़ासा लिए हुए खड़े दिखाई दिए। वहां से गुजरे रहे गांव के ही नीरज कुमार ने भी इन बदमाशों को देखकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया। तीनों बदमाश गन्ने के खेत में घुस गए। शोर शराबा सुनकर तमाम ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर घटना स्थल पर एकत्र हो गए और गन्ने के खेत को घेर लिया। करीब एक घंटे तक गन्ने के खेत में खोजबीन की गई, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। ग्रामीण बैरंग लौट गए। इधर अजान चौकी पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर गए थे, वहां कुछ दिखाई नहीं दिया। कुछ ग्रामीण बता रहे थे कि गन्ने में बदमाश छिपे थे और वहीं से वह भाग गए। इस घटना से ग्रामीणों के बीच चोर-बदमाशों को लेकर दहशत फैली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *