राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क औरैया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कोराना काल की बन्द चल रही ट्रेनों को चालू करने के साथ ही कानपुर सेंट्रल से अलीगढ़ जंक्शन तक चलने वाली विशेष मेमू फास्ट गाडी सख्यारू 04189ध्04190 का रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिलाये जाने हेतु उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज महाप्रबंधक संबोधित ज्ञापन रविवार को स्टेशन मास्टर अमित कुमार को देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन पर कोई एक्सप्रेस का ठहराव न होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है।इसी तरह गाड़ी संख्या 64603 जो कानपुर सेंट्रल से टूंडला सुबह जाती थी वो अब इटावा से ग्वालियर जाने लगी है जिससे इटावा के आगे कौरारा,भदान, जसवन्तनगर,शिकोहाबाद, फिरोजाबाद,टूण्डला के यात्रीओं का सफर और परेशानी पूर्ण हो गया यात्री भटकते फिर रहे है। कोरोना काल से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर महानन्दा एक्सप्रेस, उद्यानआफा तूफान एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस आदि ट्रेनो का ठहराव बन्द कर दिये जाने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है खासकर व्यापारी व छात्रवर्ग ज्यादा परेशान है जबकि अछल्दा रेलवे स्ट्रेशन बड़ी आबादी को जोडने वाला रेलवे स्टेशन है। मौजूदा समय स्टेशन पर नियमित टिकट विकी यू.टी.एस की हजारो रूपये की होती है। यहाँ से बिधूना,कुदरकोट, रूरूगंज,निवाडीकला, महेवा,अहेरीपुर एरवाकटरा, छिबरामऊ,फफूँद अटसू समेत अन्य कस्बों को जोडता है। जिसकी अनुमानित आबादी 7 लाख के करीब है।यदि एक्सप्रेस के ट्रेनों का ठहराव हुआ तो लोगो की परेशानी दूर होगी।कानपुर सेंट्रल से अलीगढ जक्शन तक चलने वाली विशेष मेमू फास्ट का अप और डाउन में अछल्दा रेलवे स्टेशन पर ठहराव जनहित में दिलवाया जाए।व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज पोरवाल उर्फ टोनु बाबा,राजू भाई,ड़ा विनीत कुमार,रजत गुप्ता,संजीव सेंगर आदि ने डीआरएम प्रयागराज के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर अमित पाल को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *