
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जनपद में कार्यक्रमों की श्रृंखला अनवरत जारी है। आज विभिन्न विद्यालयों में तिरंगा थीम पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। हरदोई के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में राखी तिरंगा एवं तिरंगा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं के शासन के निर्देशों के क्रम में आमजन के अंदर देशभक्ति की भावना प्रबल करने के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इन्हीं निर्देशों के क्रम में परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालयों के बच्चे बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं।