Meeting of welfare departments held under the chairmanship of District Magistrate

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क : विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई। प्रोबेशन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत अवशेष भुगतान जल्द कराया जाये। विलंबित भुगतान के लिए सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाये। विधवा पेंशन का भुगतान नियमित रूप किया जाये। कन्या सुमंगला योजना का कोई प्रकरण लंबित न रखा जाये। पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सीडीपीओ नियमित रूप से केंद्रों की जाँच करें। पोषाहार नियमित रूप से वितरित कराया जाये। टीएचआर प्लांट से नियमित रूप से पोषाहार की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। आँगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्ता वाले स्टील के बर्तनों की खरीद सुनिश्चित की जाये। हॉट कुक्ड मील बच्चों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। सैम व मैम बच्चों को सुपोषित करने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं। एनआरसी का निर्बाध संचालन किया जाये। निर्माणाधीन आँगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में तेजी लायी जाये। लर्निंग लैब के निर्माण में तेजी लायी जाये। आँगनबाड़ी कार्यकत्री की भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखा जाये। प्रक्रिया के लिए एक टाइमटेबल बनाया जाये। इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। टाइमटेबल पंचायत घरों पर भी चस्पा किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *