
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अन्तर्गत कृषि महाविद्यालय लखीमपुर खीरी, में कृषि स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा प्रेरित कला कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में पौधों के पत्तों एवं फूलों से तिरंगा प्रेरित आकृतियों की रंगोली बनायी गयी तथा लोगों को तिरंगा के प्रति जागरूक करने के लिए तिरंगा से प्रेरित कला आकृतियों से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। इस उत्कृष्ट कला प्रदर्शन को संकाय की टीचिंग फैकल्टी, कर्मचारियों एवं अन्य चरिष्ठ छात्रों द्वारा अवलोकन किया गया एवं सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लिया गया।इस मौके पर क्रायक्रम की अध्यक्षता के रूप मे कृषि महाविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉक्टर आनंद कुमार पांडेय, सह प्राध्यापक डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर हिमांशु मिश्रा, डॉक्टर राजकुमार,डॉक्टर संदीप कुमार,डॉक्टर रणधीर कुमार, डॉक्टर सतेन्द्र कुमार तथा श्री राजकिशोर और छात्र मौजूद रहे।