
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : गंगा में लगातार बैराजों से छोड़े जा रहे पानी व बारिश के पानी से नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है, बिलग्राम SDM एन राम ने गंगा में बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लिया और लेखपाल, कानूनगो को बाढ़ से संबंधित समस्याओं से निपटने के निर्देश दिए, तेरवाकुल्ली के देवीपुरवा गांव के निवासियों ने बताया कि गंगा में लगातार जलस्तर की बढ़ोत्तरी जारी है यदि ऐसे ही दो दिन बढ़ोत्तरी होती रही तो गांव के चारो तरफ पानी ही पानी नजर आयेगा, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान होगा, फिलहाल अभी तक तो गंगा की गोद में ही जल उफना रहा है, लेकिन कही कहीं कटान की स्थिति बनी हुई है। अभी तक तो कोई नुकसान की खबर नहीं प्राप्त हुई है।