राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ ; स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मऊ जनपद की मुख्य शाखा की ओर से दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मौजूद रहे।
एके शर्मा ने दिव्यांगजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रदेश सरकार आपके दुख दर्द में हमेशा आपके साथ है। इस अवसर पर उन्होंने 11 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की। इसमें राधेश्याम राय, संतोष कुमार प्रजापति, दुर्गा चौहान, सीता, मोहम्मद आरिफ अंसारी, सुभाष राजभर, उपेंद्र गुप्ता, शाहबाज खान, श्री किशुन आदि रहे। वहीं ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय जनपद प्रतिनिधि तथा बैंक व नगर पालिका के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।












































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































