राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। तहसील बिलग्राम में डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी नीरज कुमार जादौन की अध्यक्षता में संर्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी मिले। वहीं उन्होंने जिले में हो रहे निर्माण व विकास कार्यो को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
संर्पूण समाधान दिवस में सरकारी, गरीबों की पट्टे तथा असहाय लोगों की भूमि, मकान पर अवैध कब्जों की शिकायत पर सख्त नाराजगी जताई। उपस्थित कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिये की भूमि पर अवैध कब्जों की सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस के साथ समन्वय बनाकर भूमि की पैमाइश करें। जमीन को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही कब्जेधारकों पर रिपोर्ट दर्ज कराएं। जरूरत पड़ी तो उन पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाए। वहीं विद्युत विभाग की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों के खराब ट्रांसफार्मर तुरंत बदलवाएं। नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाए। पेंशन की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि जिन लोगांे की वृद्वावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांगजन की पेंशन किसी कारण रूक गयी है उनका पुनः सत्यापन कराकर पात्र लोगांे की पेंशन बहाल कराएं। नए आवेदनों का ब्लाक स्तर पर सत्यापन कराएं। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने उपस्थित थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये कि क्षेत्र में दिन के अलावा रात्रि गस्त में तेजी लाएं। बीट सिपाहियों की गतिविधियों पर भी नजर रखें। इस मौके पर सीएमओ डा0 रोहताश कुमार,एसडीएम राकेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।