• November 10, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान रविवार को अचानक हरदोई पहुंचे। उन्होंने जिले में हो रहा कई सड़कों का निर्माण कार्य देखा। गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। गुणवत्ता की जांच के लिए अपने सामने ही उपयोग की गई निर्माण सामग्री एवं बनी सड़क के नमूने भरवाए। 


प्रमुख सचिव ने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की मझिया खतेली मार्ग व बेहटा गोकुल मंसूरनगर मार्ग का कार्य देखा और सैंपल लिए। इसके बाद निर्माण खंड प्रथम के अंतर्गत आने वाली निर्माणाधीन पिहानी चुंगी रद्धेपुरवा सकतपुर मार्ग और हरदोई सांडी मार्ग का निरीक्षण किया। यहां रहेपुरवा के पास सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए नमूने भरवाए। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड शरद कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रथम सुमंत कुमार आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *