राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखीमपुर खीरी। भारतीय योग संस्थान लखीमपुर खीरी द्वारा सामूहिक योग साधना का आयोजन किया गया। वंदन गार्डन डीसी रोड लखीमपुर में हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रधान रमेश कुमार वर्मा, प्रांतीय प्रधान नरेश चंद्र वर्मा, संरक्षक सेवा सिंह अजमानी मौजूद रहे।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद सूक्ष्म क्रियाएं ,गहरे लंबी सांस लेना, ओम ध्वनि ,गायत्री मंत्र, आसन प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया। इसके पश्चात भारतीय योग संस्थान उत्तर प्रदेश पूर्वी का योग प्रशिक्षण शिविर 17 व 18 अगस्त को दिल्ली में प्रतिभाग करने वाले शिविरार्थियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में प्रतिभाग करने वाले शिविरार्थियों ने अपने अपने अनुभवों को सभी को बताया। वक्ताओं ने कहा कि योग प्रशिक्षण शिविर से भारतीय योग संस्थान लखीमपुर की साधना में सुधार और भारतीय योग संस्थान के प्रति समर्पण बढ़ेगा । इस अवसर पर अशोक तोलानी, डॉ सुशीला सिंह आदि मौजूद रहे।