राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
गोला गोकर्णनाथ खीरी ; मोहम्मदी खीरी थाना क्षेत्र के गरदहा गांव में हाईवे पर निकाले जा रहे ताजिए के जुलूस के दौरान बड़ी दुर्घटना हो गई। ताजिया ऊपर से गुजर रही 33 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आ गया। इससे ताजिए में तेज धमाके से आग लग गई. आग में झुलसने से एक ताजिएदार हसीब पुत्र समसाद निवासी गरदहा की मौत हो गई और करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को मोहम्मदी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार कर से सभी लोगों को शाहजहांपुर रेफर कर दिया मौके पर एसडीएम डॉ अवनीश कुमार, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह, गोला तहसीलदार सुखबीर सिंह,प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह मोहम्मदी पुलिस मौजूद रही। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। वहीं हादसे की जानकारी होने पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी प्रहलाद पटेल तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। उन्होंने घायलों का हाल-चाल जानने के साथ ही उचित इलाज के लिए अधिकारियों से वार्ता की। इस मौके पर जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, जिला सचिव अनिल गुप्ता, नवी शेर खान, इस्माइल खान आदि मौजूद रहे।