राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर के 11 प्रमुख चौराहहों को री-मॉडलिंग कराने की तैयारी की है। इन चौराहों की रोटरी, आईलैंउ को री-डिजाइन करने के साथ ही प्लेस मेकिंग जैसे कार्य कराए जाएंगे। वहीं यातायात संचालन में आड़े आने वाले विद्युत पोल, बूथ व ट्रैफिक सिग्नल आदि को शिफ्ट किया जाएगा।
इसके अलावा चौराहों के आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। पहले चरण में आगरा एक्सप्रेस-वे के पास स्थित नरौरा चौराहा, चौक स्थित कोनेश्वर चौराहा, सर्वोदय नगर तिराहा, डालीगंज तिराहा, मवैया चौराहा, एवररेडी तिराहा, आईआईएम रोड ग्रीन कॉरिडोर तिराहा, आलमबाग तिराहा, विभूतिखंड स्थित मधुरिमा तिराहा, पिकेडली तिराहा और कृष्णानगर चौराहा शामिल है। इन चौराहों को चमकाने में करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।












































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































