राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को दो निशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल दिए जाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत अक्टूबर और जनवरी में सिलेंडर का वितरण किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत 509486 परिवार पंजीकृत हैं। पहले चरण में आधार प्रमाणित 410155 लाभार्थियों का निशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल किया जाएगा। इसके बाद जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण होते जाएंगे। इसी के तहत सिलेंडर रिफिल किए जाएंगे। लाभार्थी अपने उपभोक्ता से निर्धारित दर पर भुगतान कर 14.2 किलो का सिलेण्डर रिफिल लेगें उसके तीन-चार दिन ऑयल कंपनी द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी लाभार्थी के प्रमाणित खाते में भेज दी जायेगी। डीएम ने ऑयल कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों का उक्त योजना के तहत आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ, अभियान चलकर उनका आधार प्रमाणित करायें।